मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को संभल हिंसा पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझकर दंगा कराया है और यह सब प्रदेश में अमन चैन की स्थिति को बिगाड़ने के लिए किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ हिंदू-मुस्लिम विभाजन को बढ़ावा देना है, ताकि समाज में अशांति और बंटवारा हो सके।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
शिवपाल यादव ने कहा कि हमारे देश की आजादी की लड़ाई में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी ने मिलकर संघर्ष किया था, लेकिन अब भाजपा उन सभी को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जानबूझकर समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है, जिससे लोगों के बीच असहमति और बंटवारा बढ़े। अगर वे अल्पसंख्यक वर्ग को बांटने का काम करेंगे तो वे सिर्फ इस देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। हम इसे कभी होने नहीं देंगे।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
सपा नेता ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार ने संभल में जो दंगा कराया। वह पूरी तरह से सुनियोजित था। उनका आरोप है कि भाजपा प्रदेश में शांति की स्थिति को बाधित कर समाज को विभाजित करने के लिए ऐसा कर रही है। यह दंगा सिर्फ एक राजनीतिक साजिश है। जिससे भाजपा की पार्टी को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने भाजपा के खिलाफ संघर्ष की घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस साजिश के खिलाफ आवाज उठाएगी और देश को बंटने नहीं देगी। शिवपाल यादव ने यह भी आरोप लगाया कि उपचुनावों में भाजपा ने शासन और प्रशासन का गलत इस्तेमाल किया है और वोटों की लूट मचाई है। “हम इनकी बेईमानी का खुलासा करेंगे और इनके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
शिवपाल यादव मुजफ्फरनगर जा रहे थे मेरठ के परतापुर क्षेत्र में सपा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। काशी टोल प्लाजा पर आयोजित स्वागत समारोह में शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपनी आवाज उठाने में पीछे न हटें और समाज को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास करें।