Thursday, January 23, 2025

शामली में सोशल मीडियों पर युवक को अवैध व लाईसेंसी हथियारों के साथ फोटो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

शामली। जनपद में सोशल मीडियों पर एक युवक को अवैध व लाईसेंसी हथियारों के साथ फोटो जमकर वायरल हुआ। वायरल फोटो में युवक अवैध हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है। जिसमें द्वारा उक्त फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।

 

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू

 

गुरूवार को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का अवैध व लाईसेंसी हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल फोटो में युवक द्वारा अपने आसपास के मौहल्ले में रोब गालिब करने के लिए हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल फोटो में युवक के पास एक नही बल्कि चार अलग अलग किस्म के हथियार दिखाई दे रहे है। जिसमें एक पिस्टल, रायफल और ऑटो मेटिक हथियार दिखाई दे रहे है।

 

मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया

 

इसके अलावा युवक अपने हाथों में एक देशी तमंचा भी लिए हुए है। गुरूवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो दिनभर चर्चाओं का विषय बने रहे। बताया जाता है कि उक्त युवक का ही दो दिन पूर्व एक युवती के साथ नोट उडाने की वीडियों भी वायरल हुई थी।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘पुलिस वालों’ ने प्रिंसिपल को ठगा, पुलिस की वर्दी पहन कर घर पहुंचे थे दरोगा और सिपाही !

 

कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री का कहना है कि वायरल फोटो प्राप्त हुए है। उक्त युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही युवक की शिनाख्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी इस तरह से हथियार रखकर प्रदर्शन करने की अनुमति नही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!