मुंबई। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं।
हैदराबाद में अक्किनेनी परिवार के अन्नपूर्णा स्टूडियो में नागा चैतन्य ने शोभिता के शादी की। दोनों ने ट्रेडिशनल ग्रैंड वेडिंग की है।शोभिता ने अपनी शादी में गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं, नागा चैतन्य सफेद और ऑरेंज धोती कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन शादी की तस्वीरें शेयर करते हुये लिखा,’शोभिता और नागा को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल मोमेंट है। मेरे प्यारे बेटे को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू
नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी वर्ष 2017 में समांथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी. लेकिन समांथा और नागा चैतन्य की ये शादी चल नहीं पाई थी, वर्ष 2021 में ही उनका तलाक हो गया। नागा चैतन्य और शोभिता एक-दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे थे। इस वर्ष अगस्त में दोनों ने सगाई की थी।