Wednesday, January 8, 2025

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, खेलों का कैलेंडर जारी

देहरादून. उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू हो गया है। गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने खेलों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुछ इवेंट्स 26 जनवरी से प्रारंभ हो जाएंगे। हालांकि, औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून में होगा, जबकि समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी में निर्धारित किया गया है।

अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर विवाद, RTI एक्टिविस्ट ने इसे ‘हिंदू बाला ए किला’ बताकर याचिका दायर की

26 जनवरी से उत्तराखंड राष्ट्रीय गेम्स का कैलेंडर जारी, उत्तराखंड में 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन होना है। अपने रजत जयंती वर्ष यानी 25वें साल में उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय खेलों की पहली बार मेजबानी मिली है। सामान्यतः राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री करते हैं। 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन की उम्मीद है। दरअसल, 6 जनवरी को मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन का निमंत्रण दिया है।

उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को होगा उपचुनाव

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की स्पॉन्सरशिप के लिए भी बात की। मुख्यमंत्री ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के इवेंट्स का कार्यक्रम और स्थान:

मुजफ्फरनगर में 8 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित, कई कॉलोनियां होंगी प्रभावित

देहरादून में 16 गेम्स प्रस्तावित:
तीरंदाजी: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 1-7 फरवरी

एथलेटिक्स: गंगा एथलेटिक ग्राउंड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 8-12 फरवरी

रग्बी: गंगा एथलेटिक ग्राउंड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, जनवरी – 1 फरवरी

वेटलिफ्टिंग: मोनाल हाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 30 जनवरी – 3 फरवरी

जूडो: मोनाल हाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 10-13 फरवरी

बास्केटबॉल: भागीरथी हाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 28 जनवरी – 3 फरवरी

जिमनास्टिक: भागीरथी हाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 8-13 फरवरी

नेटबॉल: कंचनजंगा हाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 7-13 फरवरी

वुशु: कंचनजंगा हाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 29 जनवरी – 1 फरवरी

लॉन बॉल: हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 1-8 फरवरी

शूटिंग: त्रिशूल शूटिंग रेंज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, 29 जनवरी – 6 फरवरी

टेनिस: टेनिस कोर्ट, परेड ग्राउंड, 5-11 फरवरी

टेबल टेनिस: मल्टीपरपज हाल, परेड ग्राउंड, 9-13 फरवरी

बैडमिंटन: मल्टीपरपज हाल, परेड ग्राउंड, 29 जनवरी – 4 फरवरी

स्क्वैश: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 30 जनवरी – 3 फरवरी

गोल्फ: FRIMA गोल्फ कोर्स, प्रेम नगर, 30 जनवरी – 3 फरवरी (DOC अभी नहीं आया)

हरिद्वार में 3 गेम:
हॉकी: VK हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद स्टेडियम, 4-13 फरवरी

रेसलिंग: योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद स्टेडियम, 10-13 फरवरी

कबड्डी: योगास्थली खेल परिसर, रोशनाबाद स्टेडियम, 29 जनवरी – 2 फरवरी

नैनीताल में 1 गेम:
क्लियर पट्टू: (DOC अभी नहीं आया)

ऋषिकेश में 5 गेम्स:
एक्सट्रीम स्लैलम वाटर गेम्स: ऋषिकेश ब्रह्मपुरी, 6 फरवरी

स्लैलम वाटर गेम्स: ऋषिकेश शिवपुरी गोल्फ कोर्स, 4-5 फरवरी

बीच हैंडबॉल: 27-31 जनवरी

बीच वालीबॉल: 3-6 फरवरी

बीच कबड्डी: 9-13 फरवरी (इन खेलों के DOC अभी नहीं आए)

टिहरी में 2 वाटर गेम्स:
कैनोइंग एंड कयाकिंग (स्प्रिंट): वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टिहरी, 11-13 फरवरी

रोइंग वाटर स्पोर्ट्स: वाटर स्पोर्ट्स परिसर, टिहरी, 3-6 फरवरी

रुद्रपुर में 5 गेम्स:
वॉलीबॉल: शिवालिक हाल, रुद्रपुर स्टेडियम, 29 जनवरी – 2 फरवरी

साइकिलिंग ट्रैक: शिवालिक वैलिड ड्रम, रुद्रपुर स्टेडियम, 3-6 फरवरी

हैंडबॉल: शिवालिक हाल, रुद्रपुर स्टेडियम, 7-11 फरवरी

साइकिलिंग रोड कंपटीशन: रेडिसन होटल के नजदीक, 30-31 जनवरी

शूटिंग ट्रैप एंड स्कीट: 46 बटालियन पीएसी, 6-12 फरवरी

हल्द्वानी में 8 गेम्स और 14 फरवरी को क्लोजिंग सेरेमनी:
फुटबॉल: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम और हल्द्वानी फुटबॉल स्टेडियम, 29 जनवरी – 7 फरवरी

ताइक्वांडो: हल्द्वानी के मिलन हॉल, 5-8 फरवरी

फेंसिंग: हल्द्वानी के चौखंबा हाल, 9-13 फरवरी

खो-खो: हल्द्वानी के चौखंबा हाल, 28 जनवरी – 1 फरवरी

स्विमिंग: मानसखंड तरणताल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 29 जनवरी – 4 फरवरी

ट्रायथलॉन: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूल और ओवरलैस, 26-30 जनवरी

मॉडर्न पेंटाथलॉन: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूल और ओवरलैस, 8-13 फरवरी

अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में 3 इवेंट:
योगासन: अल्मोड़ा के मल्टीपरपज हाल, 31 जनवरी – 4 फरवरी

बॉक्सिंग: पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज Lelu, 31 जनवरी – 7 फरवरी

डेमोंसट्रेशन गेम राफ्टिंग: टनकपुर, 29-31 जनवरी

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!