Thursday, May 8, 2025

अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर विवाद, RTI एक्टिविस्ट ने इसे ‘हिंदू बाला ए किला’ बताकर याचिका दायर की

 

अलीगढ़। अलीगढ़ में जामा मस्जिद के स्थान को लेकर विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। आरटीआई एक्टिविस्ट और भ्रष्टाचार विरोधी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने सिविल जज के न्यायालय में याचिका दायर करते हुए दावा किया है कि जामा मस्जिद की जमीन पर पहले बौद्ध स्तूप, शिव मंदिर और जैन मंदिर थे। न्यायालय ने इस याचिका पर 15 फरवरी, 2025 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।

मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच

 

पंडित केशव देव गौतम का कहना है कि अलीगढ़ के ऊपर कोट क्षेत्र में प्राचीनकाल में हिंदू राजाओं का बाला ए किला था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उस स्थान पर जामा मस्जिद स्थापित कर दी।

 

मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल

इसके समर्थन में उन्होंने पुरातत्व विभाग से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी मांगी थी। आरटीआई में पुरातत्व विभाग ने कथित रूप से यह जानकारी दी कि जामा मस्जिद के स्थान पर पहले बौद्ध स्तूप, जैन मंदिर और शिव मंदिर मौजूद थे।

मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !

इन तथ्यों और साक्ष्यों को आधार बनाते हुए पंडित गौतम ने सोमवार को सिविल जज के न्यायालय में याचिका दाखिल की। उनकी मांग है कि जामा मस्जिद को वहां से बेदखल किया जाए। सिविल जज के न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 फरवरी, 2025 की तिथि निर्धारित की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय