Wednesday, January 8, 2025

उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को होगा उपचुनाव

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर (सुरक्षित) और तमिलनाडु में एरोड (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ कराए जाएंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक विक्रम सैनी और उनके बेटे करा रहे थे अवैध कब्ज़ा, हुआ विवाद, पुलिस पर भी लगे आरोप

चुनाव आयोग ने मंगलवार को यहां दोनों सीटों पर उपचुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही कराने की घोषणा की। आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन सीटों के लिए राजपत्र में अधिसूचना 10 जनवरी (शुक्रवार) को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन शुरू होंगे। नामांकन 17 जनवरी तक किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी (शनिवार) को की जाएगी और 20 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे।

 

मुजफ्फरनगर में ट्यूशन से लौट रही छात्राओं पर युवकों ने किया बेल्टों से हमला, 4 युवक हिरासत में !

इन सीटों पर मतदान पांच फरवरी (बुधवार) को होगा और वोटों की गिनती 08 फरवरी को करायी जाएगी। मिल्कीपुर सीट वहां के निर्वाचित प्रतिनिधित अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुयी है। प्रसाद लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच

तमिलनाडु की एरोड (पूर्व) सीट से निर्वाचित प्रतिनिधि श्री ई.वी.के.एस. एलंनगोवन का निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!