शामली। जनपद में सोशल मीडियों पर एक युवक को अवैध व लाईसेंसी हथियारों के साथ फोटो जमकर वायरल हुआ। वायरल फोटो में युवक अवैध हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है। जिसमें द्वारा उक्त फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।
गुरूवार को कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का अवैध व लाईसेंसी हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल फोटो में युवक द्वारा अपने आसपास के मौहल्ले में रोब गालिब करने के लिए हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वायरल फोटो में युवक के पास एक नही बल्कि चार अलग अलग किस्म के हथियार दिखाई दे रहे है। जिसमें एक पिस्टल, रायफल और ऑटो मेटिक हथियार दिखाई दे रहे है।
इसके अलावा युवक अपने हाथों में एक देशी तमंचा भी लिए हुए है। गुरूवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो दिनभर चर्चाओं का विषय बने रहे। बताया जाता है कि उक्त युवक का ही दो दिन पूर्व एक युवती के साथ नोट उडाने की वीडियों भी वायरल हुई थी।
कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री का कहना है कि वायरल फोटो प्राप्त हुए है। उक्त युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही युवक की शिनाख्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी इस तरह से हथियार रखकर प्रदर्शन करने की अनुमति नही है।