संभल। मोहल्ला कोटगर्वी में मंगलवार को टंकी रोड पर कूड़े में विदेशी निर्मित कारतूस और खोखे मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बुधवार को भी पुलिस और एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) ने इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया, लेकिन उन्हें कोई और सबूत नहीं मिला।
पुलिस को मंगलवार को छानबीन के दौरान जामा मस्जिद के पीछे टंकी रोड पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 9 एमएम का एक खोखा, एक कारतूस और अमेरिका में निर्मित कारतूस के दो खोखे मिले थे। इसके साथ ही .32 बोर के दो अन्य खोखे भी बरामद किए गए।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
विदेशी कारतूस मिलने के बाद पुलिस ने विदेशी फंडिंग और हिंसा में विदेशी हाथ होने की आशंका के तहत जांच शुरू कर दी है। खासतौर पर 9 एमएम बोर का कारतूस मिलने से पुलिस चिंतित है, क्योंकि यह बोर आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित है और आमतौर पर सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू
बुधवार को पुलिस और एलआईयू की टीमों ने नाले-नालियों को खंगालने के लिए मेटल डिटेक्टर का सहारा लिया। नगर पालिका के सफाईकर्मियों से कीचड़ साफ करवाकर विदेशी कारतूस और हथियार की तलाश की गई। हालांकि, दिनभर की मशक्कत के बाद कोई नया सबूत नहीं मिला और टीमें खाली हाथ लौट गईं।
विदेशी कारतूस मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं। पुलिस का मानना है कि 9 एमएम बोर का हथियार विदेशी हो सकता है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। संभवतः जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियां भी आ सकती हैं।
विदेशी हथियार और कारतूस की जांच में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि विदेशी कारतूस कहां से आए और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया।