मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने सांसद राज्यसभा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से की मुलाकात की।
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड पर स्थित गुलशन केमिकल के बराबर से होकर जाने वाले नाले की पटरी के निर्माण हेतु जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सांसद राज्यसभा डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात कर नाले के पटरी पर सीसी निर्माण हेतु एक ज्ञापन सौंपा ।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
जानसठ रोड से पूर्व की दिशा में यह नाला जौली रोड को जोड़ता है, जिसके बराबर में पटरी पर सीसी निर्माण को लेकर एक ज्ञापन जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इंडियन इंडस्ट्रियल बिजनेस संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत वशिष्ठ द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को सौपा गया, वही पूर्व उपमुख्यमंत्री थे, जल्द ही इस वाले की पटरी के निर्माण का आश्वासन दिया। इसके बनने से उद्यमियों एवं क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ व्यवसाय के अवसर भी प्राप्त होंगे l