गाजियाबाद। मधुबन बापू धाम क्षेत्र में बेटों ने खरीददार को प्लॉट का बैनामा कर दिया और पिता ने कब्जा देने से साफ इन्कार कर दिया। पीड़िता ने पिता और उनके दो पुत्रों व एजेंट सहित पांच आरोपियों को नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
देश में खुलेंगे 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
मूलरूप से ग्राम खीरजपुर जनपद बिजनौर निवासी इमलेश देवी पत्नी कुंवरपाल सिंह हाल निवासी आदित्य ग्रीन सिटी दुहाई ने बताया कि उन्हें और उनके भाई मनोज को एक प्लॉट खरीदना था। इसके लिए नवीन यादव और उसके भाई राहुल यादव निवासी न्यू आर्य नगर तथा मयंक बसंल ने ग्राम मोरटा में प्लाट दिखाया। प्लाॅट नवीन यादव के नाम था। सात लाख रुपये का पूर्ण भुगतान कर प्लॉट का बैनामा करा लिया गया। बताया कि प्लॉट लेते ही उसकी चाहरदीवारी भी करा दी गई। करीब चार माह बाद जब इमलेश देवी प्लॉट पर मकान बनाने के उद्देश्य से पहुंची तो प्लॉट की चहारदीवारी टूटी मिली।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
कुंवरपाल यादव नाम के व्यक्ति ने बताया कि प्लॉट उनका है और वह किसी भी सूरत में प्लॉट पर कब्जा नहीं देंगे। विक्रेता नवीन यादव से वार्ता की गई तो पता चला कि कुंवरपाल उनका पिता है। जिसके बाद विजय कुमार निवासी मोरटा, नवीन यादव, राहुल यादव और कुंवरपाल यादव निवासी न्यू आर्य नगर ने प्लॉट पर कब्जा देने से साफ इंकार कर दिया।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता इमलेश देवी ने पिता-पुत्रों सहित पांच लोगों को नामजद तथा 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी कविनगर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।