नोएडा। एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों क साथे टप्पेबाजी करने वाले दिल्ली व गाजियाबाद के चार शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कार में सवार होकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक पदार्थ, लकडी का टुकडा व 2 चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 पुलिस को आज चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर जयपुरिया चौराहे से छोटा डी पार्क के पास से टप्पेबाजी करने वाले शेरू पुत्र विजय निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली, जहीर पुत्र मुख्तियार निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली, गुलहसन पुत्र परवाना निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली तथा रियाजुद्दीन पुत्र साजिद निवासी विजयनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा नौजवानों को डरा-धमाकर बिहार नहीं कर सकता तरक्की
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार तथा उक्त सामान बरामद हुए है। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो लोगों को अपनी कार में सवारी के रूप में बैठाकर अपने पास मौजूद छोटी सफेद डिब्बी जिसमें सोडियम नामक प्रदार्थ व लकडी के टुकडे से आग जलाकर लोगों को भम्रित करते हुए उनसे टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते है।
पुलिस को पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे राह चलते लोगों को इस सोडियम व लकड़ी के टुकड़े की मदद से आग जलाकर जादू दिखाकर भ्रमित करते हैं और सेंट्रो गाड़ी में बैठकर टप्पेबाजी की घटना करते है। बरामद मोबाइल फोन भी एक अनजान व्यक्ति से कार में बैठाकर टप्पेबाजी करने की घटना से संबंधित है, जो अभियुक्त गुल हसन से बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने एनसीआर क्षेत्र में टप्पेबाजी की कई घटनाओं का खुलासा किया है।