मेरठ। कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड के मुख्य अपहरणकर्ता लवी पाल उर्फ लवी चौधरी ने राहुल के नाम से फर्जी इवेंट कंपनी बनाई है। राहुल के नाम से बुकिंग कर कॉमेडियन सुनील पाल को मुंबई से दिल्ली बुलाया। दिल्ली एयरपोर्ट से सुनील को कार में बैठाया। दिल्ली में जैन शिकंजी पर नाश्ता कराया और फिर बिजनौर स्थित स्वयंवर मंडप में बंधक बनाकर रखा। यह कहानी अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी अर्जुन कर्णवाल, आजिम और सैनुद्दीन उर्फ सैफू ने पुलिस को बताई। अन्य पांच आरोपी के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।
शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कर फिरौती करने वाले बिजनौर के बदमाशों का राज फाश हो गया है। पुलिस सूत्र ने बताया कि मुख्य आरोपी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पड़ताल की गई। जिसमें मेरठ पुलिस ने अपहरण के मुख्य आरोपी अर्जुन कर्णवाल और बिजनौर पुलिस द्वारा आरोपी आजिम और सैफू को पकड़ने की पुष्टि हुई है। फर्जी इवेंट कंपनी में आठ बदमाश हैं।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली
पूछताछ में आरोपी अर्जुन कर्णवाल, आजिम और सैफू ने बताया कि सुनील पाल के बैंक खाते में बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन रकम आरोपी लवी पाल ने डाली थी। लवी ने राहुल के नाम से फर्जी इवेंट कंपनी बना रखी थी। राहुल बनकर ही सुनील पाल से फोन पर बात की थी। सुनील पाल का अपहरण करने और फिरौती वसूलने में बिजनौर की नई बस्ती निवासी लवी पाल, अर्जुन कर्णवाल, अजीम और सैनुद्दीन उर्फ सैफू सहित अन्य शामिल हैं।