सहारनपुर। घर में बनी पशुशाला में सो रहे एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव चारपाई पर लहूलुहान पड़ा मिला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के बडगांव थाना क्षेत्र के गांव नूनाबडी में बदमाशों ने घर सो रहे मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया। गांव नूनाबडी निवासी सत्तार(41) पुत्र इश्तियाक अपने मकान में बनी पशुशाला में सोया हुआ था। रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर सत्तार को आँख व सीने में सटाकर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आज सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजा। एसपी देहात सागर जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम गठित कर वारदात का जल्द खुलासे करने के पुलिस को दिशा-निर्देश दिए।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना की जांच बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।