Saturday, January 18, 2025

कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम छुपाया नहीं जा सकता- मोदी

नई दिल्ली। एक तरफ जहां विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के बचाव किया और एक के बाद एक कई सिलसिलेवार पोस्ट किए। उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्री के संविधान पर चर्चा पर दिए भाषण की तारीफ की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया। पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के कुकर्मों, विशेषकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छुपाया जा सकता है, तो वे गलत सोच रहे हैं!

 

योगी सरकार ने पेश किया 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट

 

 

देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ.अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हरसंभव गंदी चाल चली है।” पीएम मोदी ने अंबडेकर को लेकर कांग्रेस के गुनाहों को गिनाते हुए लिखा, ” उन्हें (अंबेडकर) एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनाव में हराया। पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार किया गया। संसद के सेंट्रल हॉल में उनके गौरव को स्थान नहीं दिया।’

 

अमित शाह ने संसद में किया अंबेडकर का अपमान, भड़के खरगे बोले- हमारे लिए वे भगवान से कम नहीं !

 

‘ उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले। लेकिन, वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं। वर्षों तक वह सत्ता में रहे, लेकिन, एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कोई काम नहीं किया।” पीएम मोदी ने गृह मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ.अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी में लिप्त हैं! दुख की बात है कि लोग सच्चाई जानते हैं।”

 

मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल

 

उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी हैं, वह डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से ही है! हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। किसी भी क्षेत्र को लें – चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और बहुत कुछ, इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है।

 

 

 

 

पीएम मोदी ने आखिर में एक्स पोस्ट में लिखा, ”हमारी सरकार ने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थलों, पंचतीर्थ को विकसित करने के लिए काम किया है। दशकों से चैत्य भूमि के लिए जमीन का मुद्दा लंबित था। हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं। हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे। लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है। जब बात डॉ. अंबेडकर की आती है तो हमारा मन आदर और श्रद्धा से भर जाता है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!