खतौली। कोतवाली खतौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर इनका निदान कराया। थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के अलावा तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल आदि विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुई तीन शिकायतों में से एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराकर शेष एक शिकायत को संबंधित विभाग को जांच हेतु प्रेषित कर इसके शीघ्र निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने थाना खतौली पर शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें पूर्व में आई शिकायतों की निस्तारण आख्या की संतुष्टि के संबंध में शिकायतकर्ताओ से दूरभाष पर बात करके जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि शिकायतकर्ताओ ने अपनी शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण होने की जानकारी दी।
साप्ताहिक राशिफल- 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा को सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के साथ ही लंबित विवेचनाओं को नियमानुसार समय अवधि के भीतर पूर्ण करने, थाना परिसर में खड़े वाहनों की नीलामी नियमानुसार प्रक्रिया में कराने, जानसठ चौराहे पर लगने वाले जाम से नागरिकों को मुक्ति दिलाने, सड़क पर जाम लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाए जाने का निर्देश दिया।
मीरापुर और जानसठ में भी रैन बसेरों का किया निरीक्षण, कोई खुले में न सोये, ADM ने किया निरीक्षण
एसडीएम ने थाना समाधान दिवस के उपरांत हल्का लेखपालों को अपने अपने क्षेत्रों में जाकर गांव समाज की भूमि, तालाब आदि पर अवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण होने का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट शाम तक कार्यालय में प्रेषित करने तथा गांव समाज की भूमि तालाब आदि पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा पाए जाने पर इसे अविलंब कब्जा मुक्त कराने को निर्देशित किया।
एसडीएम जौहरी ने कहा कि सरकारी भूमि, तालाब, सड़कों आदि संपत्ति पर अतिक्रमण व अवैध कब्जों को हटवाने के लिए शासन प्रशासन गंभीर है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।