Thursday, April 17, 2025

अखिलेश यादव का बयान, अगर एक चुनाव करना है तो आज से ही शुरुआत करें

 

 

 

नई दिल्ली। ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद विपक्ष का विरोध तेज हो गया है। शनिवार को संसद के बाहर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सरकार पर तीखा हमला किया।

 

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

अखिलेश यादव ने कहा किअगर ‘एक देश, एक चुनाव’ पर इतनी जल्दी है, तो प्रधानमंत्री खुद अपनी सरकार भंग कर दें और पूरे देश में एक साथ चुनाव करा दें। इससे बेहतर समय नहीं होगा, क्योंकि हम अभी संविधान पर बहस कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करने की जल्दबाजी अलोकतांत्रिक है और यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है।

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि यह व्यवस्था लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर सकती है। यह अलोकतांत्रिक है और जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। सरकार को चाहिए कि वह जनता की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करे, न कि चुनावी प्रक्रियाओं में बदलाव लाने पर।”

शामली में गौशाला मिली बदहाल, सीडीओ को न मिला हरा चारा, न मिला पानी, कई अफसरों पर गिरेगी गाज

गुरुवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद से ही विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह लोकतंत्र और संघीय ढांचे को कमजोर करेगा।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में अम्बेडकर जयंती के मौके पर शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय