Saturday, December 14, 2024

सहारनपुर में खनन माफियाओं ने ट्राली से कुचलकर महिला को मौत के घाट उतारा

सहारनपुर (नकुड़)। खनन माफियाओं ने ट्राली से कुचलकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आकर महिला का देवर भी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार रात करीब एक बजे गांव टाबर- मंधौर सड़क पर स्थित सरदार जगदीप उर्फ लाडी अपने घर के पास रास्ते पर पाइप डालकर अपने खेत की सिंचाई कर रहा था।

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

इसी दौरान हरियाणा के गांव पोभारी से कुछ खनन माफिया रेत से भरी ट्रैक्टर- ट्राली लेकर उसी रास्ते से निकल रहे थे। जगदीप ने उन्हें पाइप के ऊपर से ट्रैक्टर-ट्रॉली उतारने से रोक दिया। जगदीप ने आरोप लगाया कि ट्रॉली रोकने से गुस्साए करीब सात-आठ लोगो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर जगदीप की मां सुखविंदर कौर पत्नी जयदेव व चाचा सुरेंद्र भी मौके पर आ गए। आरोप है कि बहस के दौरान आरोपियों ने तैश में आकर ट्रैक्टर-ट्राली से तीनों को कुचलने का प्रयास किया।

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

जिसमें 55 वर्षीय सुखविंदर कौर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई और रेत से भरी ट्राली महिला के ऊपर से उतर गई। जिससे सुखविंदर कौर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला को बचाने के प्रयास में मृतका के देवर सुरेंद्र के पैर के ऊपर से ट्रैक्टर उतरने से वह गंभीर घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर खनन परिवहन करने वाले आरोपी मौके से ट्रैक्टर- ट्राली लेकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला के शव व घायल सुरेन्द्र को लेकर सीएचसी लेकर आई। पुलिस ने स्वजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जगदीप पुत्र जयदेव ने पुलिस को तहरीर देकर वाजिद व तालिब पर महिला को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे फेंकने तथा काला पुत्र मामुदीन पर महिला के ऊपर ट्रैक्टर- ट्रॉली चढ़ाने का आरोप लगाया तथा आरोपी काला, तासीन, वाजिद, तालिब पुत्रगण मामुदीन निवासी गांव पोभारी, थाना जठलाना, जिला यमुनानगर के नाम रिपोर्ट में लिखवाए है। जगदीप पुत्र जयदेव ने तहरीर देकर आरोपियों पर हत्या व हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। परिजनों की ओर नकुड़ में सरसावा तिराहे पर जाम भी लगाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय