पंचकूला। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिल्म दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है तो वहीं भारतीय सहित विदेशी दर्शकों को भी पुष्पा-2 खूब भा रही है। इसी का जुनून उसे वक्त देखने को मिला जब मिट्स ग्रुप के संस्थापक और चैयरमैन एमके भाटिया ने मिट्स ग्रुप की 25वीं वर्षगांठ पर अपनी सेलिब्रिटी टीम को लेकर पुष्पा 2 फिल्म देखने के लिए पहुंच गए।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
इस दौरान फाउंडर एमके भाटिया ने देश के यूथ को प्रेरित करते हुए कहा कि काम के टाइम पर काम करो पूरा-पूरा एन्जॉय के टाइम पर एन्जॉय करो पूरा-पूरा, पुष्प 2 फिल्म देखकर भाटिया की टीम बोली “मेहनत से कभी पीछे हटेगा नहीं और कंपनी को आगे बढ़ाऐगा मैं” इस अवसर पर एमके भाटिया ने टीम को संदेश दिया कि इंजॉय करो पूरा-पूरा कम करो पूरा-पूरा।
दरअसल आपको बता दे कि मिट्स ग्रुप इस समय अपनी 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मना रहा है इसी के चलते उन्होंने कर्मचारियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए पुष्पा 2 फिल्म दिखाई।