सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक शातिर चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलसी बाग, राधा विहार के पास से आरिफ पुत्र असलम, निवासी मौहज्जम कॉलोनी, नूर बस्ती को गिरफ्तार किया है।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
आरोपी के पास से 110 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹10,000 है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वह मजदूरी करता है और अपनी नशे की आदत पूरी करने तथा पैसे कमाने के लालच में चरस बेचने का काम करने लगा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार आरिफ पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है, जिनमें आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले शामिल हैं।