मुजफ्फरनगर। जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा में स्पिक मैके कार्यक्रम के अंतर्गत भरतनाट्यम कलाकार डॉ. मंदाक्रांता रॉय द्वारा भरतनाट्यम की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार एवं अतिथि कलाकार डॉ. मंदाक्रांता रॉय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा
तत्पश्चात कलाकार डॉ. मंदाक्रांता रॉय ने पारंपरिक नृत्य शैली को विस्तार से समझाते हुए बच्चों को भरत नाट्यम की बारीकियों से परिचित कराया। बच्चों ने बढ़ चढ़ कर मंत्र मुग्ध होकर नृत्य के गुर सीखे और आनन्द उठाया। अतिथि कलाकार ने भरत मुनि के नाट्य शास्त्र और नंदीकेश्वर द्वारा रचित अभिनय दर्पण के श्लोकों पर आधारित कठिन मुद्राओं का प्रदर्शन किया और साथ ही संयुक्त तथा असंयुक्त हस्त मुद्राओं का भी अभ्यास कराया।
उन्होंने सम, आरा, मंडी, मूर आदि मुद्राओं में खड़े होकर और बैठ कर नृत्य किया। स्पिक मैके संस्था की मुजफ्फरनगर शाखा के अध्यक्ष डॉ. आरएम तिवारी एवं डॉ. नीति मित्तल के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डीएवी डिग्री कॉलेज बीएड विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता शर्मा, प्रबंध समिति की ओर से सुधीर कुमार जी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राकेश कुमार और डॉ. मुन्नू प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने भाव विभोर होकर कहा कि अतिथि कलाकार डॉ. मंदाक्रांता रॉय द्वारा दी गई प्रस्तुति हमारे लिए अद्भुत तथा अविस्मरणीय है।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
अंत में प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं अतिथि कलाकार डॉ. मंदाक्रांता रॉय को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और हृदय से आभार व्यक्त किया तथा अतिथि कलाकार डॉ. मंदाक्रांता रॉय को बुके और उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती बबीता, श्रीमती प्रिया धीमान, डॉ. मुन्नू प्रसाद, महिपाल सिंह, अनिल कुमार कला, ब्रजेश रॉय एवं समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने प्रबंध समिति के प्रबंधक अजय रॉयल का भी हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम की सहर्ष अनुमति दी।