नोएडा। थाना इकोटेक-3, थाना फेज-तीन पुलिस तथा थाना सूरजपुर पुलिस ने लूटपाट, डकैती चोरी सहित अन्य विभिन्न मामलों में सक्रिय 14 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार भी किया है।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
जानकारी के अनुसार थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त विजय यादव पुत्र सुरेश यादव को सुनपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
थाना फेज-तीन पुलिस ने 8 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। जिसमें संगठित गिरोह बनाकर चोरी जैसे जघन्य अपराध करने वाले गिरोह का लीडर दानिश कुरैशी, राधे, फैजान कुरैशी, रिजवान मलिक बिलाल मलिक उर्फ सुल्तान, रोहित उर्फ निप्पल, शहजाद उर्फ मनीष तथा साकिव रजा उर्फ इरशाद मलिक पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये बदमाश संगठित गिरोह बनाकर चोरी जैसे जघन्य अपराध करते हैं। सक्रिय गिरोह द्वारा घटना करने से क्षेत्र में भय और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है।
मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा
इसके अलावा गैंग बनाकर लूटपाट और डकैती करने वाले गैंग के पांच लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस ने नीरज प्रजापति उर्फ भोलू (गैंग लीडर) तथा गैग के सदस्य बृजेश शर्मा, विशु उर्फ बंटी त्यागी, मानव नेगी और उमेश कुमार को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग गैंग बनाकर लूटपाट करते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने गैंग बनाकर लूटपाट की दर्जनों वारदाते की है। इन लोगों ने एक कार चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की थी।