गाजियाबाद। गाजियाबाद में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एलजी को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी वोट बैंक पर चोट से बौखला उठी है। आज तक क्या इनके एक भी विधायक ने पुलिस या प्रशासन को बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के खिलाफ पत्र लिखा है।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
विधायक ने कहा अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, हाजी यूनुस, अमानतुल्ला खान बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रहे है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और रासुका के तहत कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में दिल्ली के रास्ते बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं। इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। विधायक ने एलजी से इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।