गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी निवासी महिला को ससुराल में बंधक बनाकर यातनाएं देने का मामला सामने आया है। रिश्तेदारों ने महिला को बंधनमुक्त कराया। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मंसूरपुर मिल में कार्यरत श्रमिक की आकस्मिक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू ने किया हंगामा
कस्बा निवाड़ी निवासी सतीश त्यागी की पुत्री रिंकी की शादी वर्ष 2002 में लोनी के गांव मंडोला निवासी राजन त्यागी के साथ हुई थी। रिंकी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने वर्ष 2003 में बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके साल बाद वर्ष 2004 में रिंकी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया। दूसरी बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले रिंकी को प्रताड़ित करने लगे।
रिंकी प्रताड़ना के कारण काफी समय तक मायके में रही। कुछ रिश्तेदार समझौता कराकर पिंकी को ससुराल ले गए। रिंकी ने वर्ष 2018 में बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि ससुराल वाला दोबारा रिंकी को प्रताड़ित करने लगे। रिंकी अपने मायके आ गई। समाज के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कराकर रिंकी अप्रैल 2024 में ससुराल भिजवा दिया। आरोप है कि ससुराल वालों ने रिंकी को कमरे में बंद कर दिया और उसे यातनाएं देने लगे। आरोपियों ने रिंकी को कई कई दिन तक भूखा रखा।
यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’
रिश्तेदारों को मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने रिंकी को बंधनमुक्त कराया। रिंकी ने पति राजन त्यागी सहित कई के खिलाफ मामले की तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।