Monday, December 16, 2024

सहारनपुर में सलोनी गुर्जर ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर अपने गांव व जनपद का नाम रोशन किया

सहारनपुर (नागल)।शीतलाखेड़ा निवासी सलोनी गुर्जर ने दिल्ली प्रलाहदपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित नेशनल वेटलिफ़्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ अपने गांव बल्कि अपने जनपद का नाम भी रोशन  किया। सलोनी गुर्जर की उपलब्धि पर जहां गांव में जश्न का माहौल है, वहीं क्षेत्र में खुशी की लहर है।

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन

सलोनी गुर्जर ने 71 किलो भार वर्ग में 185  किलो भार उठाकर चैम्पियनशिप अपने नाम की। बताते चलें कि सलोनी गुर्जर 2023 में भी नैशनल चैम्पियन रह चुकी है। सलोनी गुर्जर लगातार आठ साल से उत्तर प्रदेश की चैम्पियन है। मात्र 16 साल की उम्र में सलोनी गुर्जर दो बार नेशनल चैम्पियन बन चुकी है। सलोनी गुर्जर ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच नवीन कुमार व अपनी संस्था करन मल्लेश्वरी फ़ाउंडेशन को दिया है।

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

सलोनी गुर्जर की इस जीत पर पिता पदम सिंह गुर्जर व माँ सीमा देवी प्रफुल्लित हैं। साथ ही इनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। ग्राम प्रधान चौधरी रामकुमार, गन्ना समिति चेयरमैन मनोज पुंडीर, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, चौधरी करण सिंह, विजय पाल सिंह, पूर्व प्रधान रणबीर सिंह, कपिल डाबर, हरपाल सिंह, विपिन हांडा, दीपक गुप्ता आदि ने सलोनी गुर्जर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय