नई दिल्ली। आज भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और सम्मान को नकारने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस के झूठे आरोपों का प्रतिवाद किया। भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न केवल अंबेडकर का अपमान किया, बल्कि उन्होंने चुनाव में हराने के लिए भी अपनी पूरी ताकत झोंकी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर की विरासत को सही मायनों में सम्मान मिला है और एससी व एसटी समुदायों के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।
मुज़फ्फरनगर में किसान दिवस में हुआ हंगामा, बोले किसान- अफसर समस्या सुनते है, हल नहीं करते !
इस दौरान सांसदों ने कहा कि1955 में जवाहरलाल नेहरू ने खुद को भारत रत्न दे दिया। 1971 में इंदिरा ने खुद को भारत रत्न दे दिया लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 में भाजपा सरकार में मिला वो भी तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनकी नीतियों को नकारा। इस मौके पर सांसद गौतमबुद्ध नगर डा. महेश शर्मा, डा. दिनेश शर्मा, तेजस्वी सूर्या समेत भाजपा के कई सांसद भी उपस्थित रहें।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में जो माहौल पैदा किया है, कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नेहरू द्वारा भारत रत्न देने से मना करने की बात हो या उनके जन्म स्थली या तीर्थ स्थलों को सजाने-संवारने का कार्य हो, इन सभी मामलों में कांग्रेस का रवैया नकारात्मक रहा है। इसके विपरीत, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर एक भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब के सम्मान में दृढ़ संकल्पित है और उनके योगदान को सही मान्यता देने के लिए निरंतर कार्यरत है।