मुजफ्फरनगर। जनपद में संचालित 108 एंबुलेंस पर आज जब एक युवक की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा घायल युवक को एंबुलेंस में बैठाया और रास्ते में चलते चलते प्राथमिक उपचार भी दिया, बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी सुनील कुमार ने बताया कि घायल युवक का नाम विष्णु (18) जो गांव खेरिया, जिला हाथरस के निवासी हैं, यह बर्तन बेच कर घर जा रहा था, तभी अपनी बाइक को काबू में न कर पाने के चक्कर में आगे जा रही कार में टक्कर मार दी जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया था, मौके पर उपस्थित लोगों ने चिकित्सा सहायता हेतु 1०8 एंबुलेंस पर काल कर के सूचना दी गई।