नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अपराजिता सारंगी ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को एक बैग गिफ्ट किया। जिसे स्वीकार कर कांग्रेस सांसद वहां से निकल गईं। बैग पर 1984 लिखा हुआ था। ये अक्षर लाल रंग से लिखा गया था। अपराजिता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मौजूदा समय में कांग्रेस की सार्थकता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। देश की जनता लगातार कांग्रेस को खारिज कर रही है। कांग्रेस के पास अमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर पेश करने के अलावा अब कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचा है।”
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस की करतूतों को याद दिलाने के लिए यह बैग प्रियंका गांधी वाड्रा को दिया गया है, जिसमें खून के छींटे भी लगे हुए हैं, जो कि 1984 के सिख दंगों की याद दिलाते हैं।” बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रियंका गांधी अपने बैग को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन लिखा एक बैग लेकर पहुंचीं थीं। भाजपा ने इसे लेकर सवाल खड़े किए थे। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा था, “गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मानसिकता विदेशी सोच, विदेशी मुखौटे को दर्शाती है।” केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा था, “प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए। असंबंधित मुद्दों को लाकर वह सिर्फ नाटक कर रही हैं।”
कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर
इसके बाद 17 दिसंबर को प्रियंका गांधी बांग्लादेश के ‘हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों’, लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं। प्रियंका गांधी ने लोकसभा में बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा था, “बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहा है, सरकार को उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, बांग्लादेश सरकार से बातचीत करनी चाहिए और पीड़ितों को पूरा समर्थन देना चाहिए।”