Saturday, March 22, 2025

मेरठ में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

मेरठ। स्वाट टीम नगर व थाना लिसाडी गेट पुलिस व DOT के द्वारा एक अवैध मिनी टेलीफोन एक्सचेन्ज चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक DINSTAR (32 सिम स्लाट), 01 राउटर (जियो सिम), 32 सिमकार्ड, 01 पावर एक्सटेंसन बोर्ड, चार्जर मय दो पावर केबिल व अन्य उपकरण के साथ तीन मोबाइल फोन, दो लेपटाप बरामद हुए हैं। गिरोह के तीन अभियुक्त फरार हैं।

 

यूपी में कांग्रेस ने किया 133 अध्यक्षों का एलान, सतपाल मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल शहर अध्यक्ष बने

स्वाट टीम नगर व थाना लिसाडी गेट पुलिस व DOT की संयुक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में गली नं 18/4 लक्खीपुरा में जुनैद के मकान में चल रहे फर्जी मिनी टेलीफोन एक्सचेन्ज की सूचना पर छापा मारा गया। जहां से चार अभियुक्त जुनैद पुत्र शकील नि0 गली नं 18/4 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ,शाकिब पुत्र शकील नि0- उपरोक्त,आरिस पुत्र मौ0 सईद नि0- छप्पर वाली गली,गली नं0- 23/2 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ और आसिफ पुत्र अमीर अहमद नि0- मौ0 कल्याण सिह अटौरा रोड कस्बा मवाना थाना मवाना को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के तीन सदस्य शाहरुख पुत्र फैय्याज निवासी मौहल्ला कल्याण सिंह अटौरा रोड कस्बा मवाना थाना मवाना जनपद मेरठ,  जीशान पुत्र नानू निवासी गली नं 18/4 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ और हाजी इरफान पुत्र वाहिद निवासी पाकिजा होटल के पास थाना लिसाडी गेट फरार है।

 

सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी

 

पुलिस से पूछताछ में पकड़े गए सदस्यों ने बताया कि वो लंबे समय से एक अवैध टेलीफोन एक्सचेन्ज संचालित कर रहे थे। ये लोग अन्तर्राष्ट्रीय VOIP काल को वाइस काल में परिवर्तित कर भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचा रहे थे। जिससे सरकार को बडे पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही थी। इसी के साथ कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान छुपी रहती है तथा काल करने वाले व्यक्ति को ट्रेस करना कठिन हो जाता है तथा इसके साथ साथ देश की अखण्डता एकता एवं सम्प्रभुता को भी संकट उत्पन्न करता है । उपरोक्त आसूचना के सम्बन्ध में स्वाट टीम नगर जनपद मेरठ द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से पतारसी सुरागरसी एवं तकनीकी माध्यम से सूचना का संकलन किया जा रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय