Saturday, December 21, 2024

गाजियाबाद में अवैध हुक्काबार में पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में सामान बरामद

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड दो में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने मौके से हुक्का बार के मालिक समेत दो लोगों को दबोच लिया। मौके से हुक्के, प्लेट, पाइप और भारी मात्रा में तंबाकू बरामद किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों का चालान कर दिया।

 

कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज

 

 

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध हुक्का बार की सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस टीम ने शक्तिखंड दो में टीओडी क्लब में छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रौनक सिंह निवासी सेक्टर तीन वैशाली थाना कौशांबी और आकाश निवासी शक्तिखंड दो बताए।

 

मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने में संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी टूरिस्ट बस, कई यात्री घायल

 

 

पुलिस का कहना है कि रौनक क्लब का मालिक है और आकाश क्लब का मैनेजर है। उक्त लोग बिना लाईसेंस के ही अवैध रूप से हुक्का बार चला रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन हुक्के, तीन प्लेट, तीन पाइप और तंबाकू बरामद किया है। इस मामले में दारोगा रामबाबू ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय