कानपुर। कानपुर से शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे और समाजवादी पार्टी (सपा) की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी के बीच वाद-विवाद होता हुआ नजर आ रहा है। महापौर प्रमिला पांडे, सपा विधायक को “बहू” कहकर कहती हैं, “मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी, तुम घर जाओ।” इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
यह घटनाक्रम कानपुर के सीसामऊ नाले से जुड़ा हुआ है, जहां नाले की टूटी स्लैब से पानी में गिरकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद महापौर प्रमिला पांडे नगर निगम की टीम के साथ शनिवार सुबह 10 बजे बूचड़खाना बजरिया पहुंचीं और नाले के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया। महापौर के आदेश पर बुलडोजर लगा दिए गए और अवैध निर्माण हटाने का काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान कई लोग विरोध करने लगे और नगर निगम के दस्ते को चारों ओर से घेर लिया।
इसी बीच सपा विधायक नसीम सोलंकी भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और उन्होंने महापौर से अपील की कि इन लोगों को एक सप्ताह का समय दिया जाए, क्योंकि वे यहां कई सालों से रह रहे हैं। इस पर महापौर प्रमिला पांडे ने कहा, “बहू, मैं एक सेकंड का भी समय नहीं दूंगी, और सभी अवैध निर्माण गिरेंगे। अगर तुम खड़ा होना चाहती हो तो खड़ी हो जाओ, और अगर तुम्हें कुछ गलत लगता है तो मुझे बताओ।”
महापौर ने नसीम सोलंकी को “बहू” कहकर जवाब दिया, और इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में महापौर खुद हेलमेट लगाए हुए बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थीं। सपा विधायक से उनका यह संवाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या महापौर ने विधायिका के प्रति उचित सम्मान दिखाया और क्या दोनों के बीच का यह विवाद भविष्य में राजनीतिक रूप से प्रभावित करेगा।