Friday, December 20, 2024

अखिलेश यादव का बयान, सरकार को बाबा साहब के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए

 

 

 

लखनऊ। डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्षी सांसदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) से माफी की मांग की है। संसद परिसर में शुक्रवार को अखिलेश यादव ने कहा कि संसद की कार्यवाही तो समाप्त हो जाएगी, लेकिन यह मुद्दा खत्म नहीं होगा। उन्होंने भाजपा से अनुरोध किया कि गृहमंत्री अमित शाह अपनी गलती स्वीकार करें और अपने शब्द वापस लें।

 

संभल सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज, पिता के खिलाफ भी मुकदमे की तैयारी

 

 

अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का संविधान हमें सही रास्ता दिखाता है। लेकिन भाजपा समय-समय पर इस संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है। भाजपा के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं, और जब आप पीड़ितों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमे लगाते हैं।”

 

 

मुजफ्फरनगर में युवक की दबंगई से हत्या, शव को सड़क पर घसीटा, गांव में फैली सनसनी

 

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, “गृहमंत्री अमित शाह को अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान नहीं करना चाहिए।”

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क बनी नहीं, मंत्री कपिल देव की एजेंसी ने बिना मंजूरी लगा दिए होर्डिंग,मीनाक्षी स्वरुप ने गिराई गाज !

 

यह बयान अमित शाह के उस विवादास्पद टिप्पणी के बाद आया, जिसमें उन्होंने आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था, जिसे विपक्ष ने अपमानजनक माना। इस मुद्दे को लेकर सपा सहित कई विपक्षी दलों ने भाजपा पर आक्रामक रुख अपनाया है और अमित शाह से माफी की मांग की है।

 

 

 

संसद में भी यह मुद्दा जोर पकड़ चुका है, और विपक्षी नेताओं ने इसे भारतीय राजनीति और संविधान के मूल्यों के खिलाफ एक हमला बताया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय