गाजियाबाद। हज यात्रा के लिए दूसरे किस्त जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। ये जानकारी हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई ने सर्कुलर-16 जारी कर बताया है। जिसमें बताया गया है कि हज-2025 के लिए प्रत्येक चयनित हज यात्री को द्वितीय किस्त 1,42,000 रुपये जमा करने की अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर 2024 से बढ़ाकर 30 दिसम्बर 2024 कर दी गयी है।
इंजीनियर अतुल खुदकुशी मामला, तीन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने किया जबाव तलब
हज कमेटी आफ इण्डिया के सर्कुलर-17 के अनुसार महरम श्रेणी में महिलाओं ने उत्तर प्रदेश से कुल 46 आवेदन किये थे जिनमें सभी का चयन हो गया है। चयनित महिलाओं की सूची वैबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है। सभी चयनित महिलाओं को हज कमेटी आफ इण्डिया के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त एक साथ रुo 2,72,300.00 दिनांक 30 दिसम्बर 2024 तक जमा करना होगा।
अरिहंत प्रकाशन के मेरठ-नोएडा समेत दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी, अरबों की सम्पत्ति मिलने के आसार !
इसके लिए वे पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ०प्र० राज्य हज समिति के उक्त पते पर डाक अथवा दस्ती दिनाक 01 जनवरी, 2025 तक जमा करना आवश्यक है।