नई दिल्ली। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा-नीत एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण से पूर्व, प्रधानमंत्री निवास पर उन सांसदों के साथ बैठक की जिनको मंत्री बनाए जाने की संभावना है। राष्ट्रपति भवन में शाम सवा 07 बजे मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे होगा, लेकिन इससे पहले ही संभावित मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो गई है। कयास हैं कि मोदी के साथ करीब 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
मोदी ने रविवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे अटलजी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल गए। सुबह मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की।
मोदी के घर पहुंचे नेताओं में शाह, राजनाथ, निर्मला और जयशंकर के साथ शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी भी पहुंचे। वहीं, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आए
यूपी से मोदी 3.0 के संभावित मंत्रियों में 8 नाम लगभग तय हो गए हैं। इनमें लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी, आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान हैं।
बिहार के बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे। वह मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं। पीएम आवास में बैठक के बार गिरिराज ने कहा- PM मोदी को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसके सिवा कोई संकल्प ही नहीं है। NDA है, NDA था, NDA रहेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिल सकती है। शपथ ग्रहण से पहले उनके पास PMO से कॉल आया है। इसके बाद तोखन साहू प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे।
महाराष्ट्र में NCP (अजित पवार गुट) के किसी नेता के पास मंत्री पद को लेकर अभी तक फोन नहीं आया है। पहले राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाने की चर्चा थी। इसे लेकर NCP नेताओं में नाराजगी है। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में NCP नेता सुनील तटकरे के घर NCP नेताओं को मनाने में जुटे हैं।
एनडीए की नई सरकार के गठन से पहले दिल्ली में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनने वालों को सुबह 11:30 बजे चाय पर बुलाया था। बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, अजमेर से भागीरथ चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत और अलवर से भूपेंद्र यादव के पास पीएम हाउस में चाय पार्टी के लिए फोन आया था। पहले फेज में इन चाराें सांसदों का मंत्री बनना तय है।
केंद्र में मोदी 3.0 सरकार में हरियाणा से 3 मंत्री बन सकते हैं। इनमें पहला नाम पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर का है। दूसरा नाम गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत का है। वह छठी बार सांसद बने हैं। वह पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री थे। पिछले टर्म में मंत्री रहे फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी मंत्री बन सकते हैं।
पंजाब के लुधियाना से पूर्व सांसद रवनीत बिट्टू को सिख चेहरे के तौर पर मोदी 3.0 में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने खुद यह बात कन्फर्म की है।
पीएम आवास पर ये नेता पहुंचे
पीएम आवास पर जो 63 नेता पहुंचे हैं, उनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. एस जयशंकर, जयंत चौधरी, किरण रिजिजू, अनुप्रिया पटेल, रवनीत सिंह बिट्टू, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, राजीव (ललन) सिंह, संजय सेठ, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, रामदास अठावले, नित्यानंद राय, बीएल वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, जी किशन रेड्डी, बंदी संजय आदि शामिम हैं। इनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
पीएम आवास पर मोदी ने मंत्री बनने वाले नेताओं से चर्चा की। पीएम ने उन्हें पहले 100 दिन के काम के बारे में बताया।