Monday, November 25, 2024

बुढाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने जेसीबी से ध्वस्त कराया अवैध अतिक्रमण

मुज़फ्फरनगर। बुढाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी लगातार तहसील में सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जे हटवा रही है और अवैध कब्जेदारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।

उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिली कि ग्राम सराय तहसील बुढाना के खसरा संख्या 356/2 रकबा 0.0920है0 व खसरा संख्या 356/3 रकबा 0.1140है0 कुल 2 किता रकबा 0.2060 है0 जोकि राजस्व अभिलेखों में खलियान के नाम दर्ज है। यह सरकारी भूमि है, जिसमें ग्राम सराय के निवासी क़ादिर राणा आदि पुत्रगण फैजुद्दीन, निसार अहमद पुत्र युसूफ राकेश पुत्र सरवीर, शौकीन पुत्र अता मोहम्मद, जम्मल पुत्र सुक्कन, रामपाल पुत्र चतरसेन द्वारा योजनानुसार सरकारी खलियान की भूमि को आपस में बांटकर एक साथ अभियान के रूप में पक्का निर्माण ईटों से चारदीवारी बनाकर लगातार निर्माण किया जा रहा है

। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी बुढाना ने जांच कराई जांच में शिकायत सही पाई गई। एसडीएम ने मौके पर जे.सी.बी. मंगा ली और जे.सी.बी. के माध्यम से सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया और सरकारी भूमि कब्जामुक्त करा दी।

 

सभी ग्रामवासियों ने एसडीएम के त्वरित व निष्पक्ष कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की और उनकी लंबी उम्र की कामना की।
क्षेत्र की जनता का कहना है त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही करने वाली एसडीएम पहली बार बुढाना तहसील में आई है जो सभी किसानों की एक-एक समस्याओं को स्वयं सुनती है और उनका तत्काल निस्तारण कराती है और इतनी भीषण गर्मी में भी क्षेत्र में स्वयं पहुँच जाती है। एसडीएम मोनालिसा जौहरी की निष्पक्ष कार्यशैली की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है। मौके पर नायब तहसीलदार सिसौली रोहित, नायब तहसील शाहपुर ब्रजेश कुमार, लेखपाल ओमप्रकाश, राजस्व निरीक्षक अनुज शर्मा व पुलिस बल उपस्थित रहा।

 

वही एसडीएम मोनालिसा ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय