नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के डीएलएफ मॉल में स्थित एक शोरूम से 3,53,740 रुपए चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आज गिरफ्तार का लिया।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि अमित कुमार पुत्र रमेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह डीएलएफ मॉल में स्थित एक शोरूम में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार 18 दिसंबर को अपना स्टोर बंद करके घर गए, जब 19 दिसंबर को वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके लाकर में रखा हुआ 3,53,740 चोरी हो गया है।
मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज
पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उन्होंने देखा कि अज्ञात युवक 19 दिसंबर को उनके शोरूम का शटर खोलकर अंदर घुसा तथा पैसे निकालते हुए कैमरे में कैद हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराई सीसीटीवी फुटेज की मदद से अनीष पुत्र सुधीर को गिरफ्तार कर चोरी हुए उक्त रकम को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त स्टोर में काम करने वाला कर्मचारी है।