नोएडा। महाराष्ट्र से अपने एक रिश्तेदार का उपचार करवाने के लिए नोएडा आए एक व्यक्ति की आज सुबह को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस को आशंका है कि यह मौत हृदय घात से हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि कृष्ण नाथ मारुति पटेल उम्र 54 वर्ष पुत्र मोरिसिन पटेल जो कि मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे। वह अपने रिश्तेदार का उपचार करवाने के लिए नोएडा के सेक्टर-34 स्थित मानस अस्पताल में आए थे। वह सेक्टर-51 होशियारपुर में रह रहे थे। आज सुबह को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उनके परिजनों ने गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें हृदय घात हुआ है। जिसके चलते उक्त व्यक्ति की मौत हुई है।