गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी के याकूतपुर मवी गांव स्थित ओमप्रकाश कॉलोनी में महिलाओं और बच्चों को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो आरोपी दीवार फांदकर भाग गए। कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !
हिंदू युवा वाहिनी के नेता नीरज शर्मा और बजरंग दल नेता मधुर नेहरा ने बताया कि शनिवार दोपहर मधु के मकान पर महिलाओं और बच्चों के धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिली। दोनों नेता कार्यकर्ताओं के साथ ओमप्रकाश कॉलोनी पहुंचे तो उन्हें देखकर तीन आरोपी दीवार फांदकर भाग गए।
सूचना के बाद एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय और निवाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभुदयाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से मिली किताब और पूजा सामग्री कब्जे में ली। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एसीपी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।
मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील
नीरज शर्मा और मधुर नेहरा ने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन कराने के लिए तीन लोग हापुड़ से आए थे। आरोपी महिलाओं और बच्चों को रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। घर में महिलाओं और बच्चों के धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही थी। जैसे ही वह मकान पर पहुंचे तो आरोपी दीवार फांदकर भाग गए। हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल की ओर से धर्म परिवर्तन के प्रयास की तहरीर दी गई है।