Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

 

 

 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना मीरापुर क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश कोबिंग के दौरान पकड़ा गया।

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

 

मीरापुर थाना क्षेत्र में बदमाशों की गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सलमान को पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। इसके बाद पुलिस ने इलाके में कोबिंग की और नासीर नामक दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !

सलमान और नासीर दोनों पेशेवर अपराधी हैं। इनके खिलाफ कई जिलों में एटीएम ठगी, लूटपाट और अन्य संगीन अपराधों के 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों एटीएम कार्ड बदलकर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे और उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे।

 

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता

पुलिस ने बदमाशों के पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। घटना में प्रयुक्त वैगन आर कारकई एटीएम कार्ड और नकदी। अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए है।

 

मुठभेड़ के बाद CO यतेंद्र नागर ने कहा कि“बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाया गया ऑपरेशन लंगड़ा पूरी तरह सफल रहा। ये बदमाश लंबे समय से ठगी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। ऑपरेशन लंगड़ा अपराधियों के खिलाफ हमारी सख्ती का प्रतीक है।”

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय