देवबंद (सहारनपुर)। बचपन प्ले स्कूल देवबंद के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आज एक ऐसा मंच सजाया, जिसने हर दिल को भावुक कर दिया। बच्चों ने अपनी पहली मंच प्रस्तुति में संगीत और नृत्य के जरिए अपने परिवार, अपने माँ और पिता का ध्यान रखने का एक सशक्त संदेश दिया।
मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा
कार्यक्रम में देवबंद के दर्शकों और मानव कल्याण मंच देवबंद के अतिथियों ने भाग लिया। बच्चों की मासूमियत और भावनाओं ने हर किसी को भाव-विभोर कर दिया। माता-पिता की आँखें खुशी और गर्व के आंसुओं से छलक पड़ीं, जब उन्होंने अपने बच्चों को मंच पर आत्मविश्वास से भरे हुए देखा। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन जैन और निर्देशक विनोद जैन ने मंच पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मानव कल्याण मंच, देवबंद का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, यह बच्चों के जीवन की पहली मंच प्रस्तुति थी और लगभग 200 दर्शकों के सामने उनका प्रदर्शन अद्भुत और प्रेरणादायक था।
मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद
बचपन प्ले स्कूल के समर्पित स्टाफ और बच्चों के माता-पिता के सहयोग से यह आयोजन बेहद सफल रहा। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि परिवार और अपने माता-पिता की देखभाल जीवन का सबसे बड़ा कर्तव्य है।