गाजियाबाद। गाजियाबाद में किसानों ने किसान दिवस अनोखे तरीके से मनाया। जहां लोनी इलाके से मंडोला के किसान अर्धनग्न होकर दिल्ली जा रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
अपनी मांगों पर अड़े मंडोला समेत छह गांव के किसानों को प्रशासन ने सोमवार को रोक दिया। वे अर्धनग्न होकर दिल्ली जा रहे थे। शासन से वार्ता के आश्वासन के बाद किसानों ने दिल्ली जाने का फैसला रोक दिया। किसान पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर लौट गए।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
किसान नेता नीरज त्यागी ने बताया कि आवास विकास परिषद के खिलाफ आठ सालों से मंडोला समेत छह गांव के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर किसान दिवस के अवसर पर किसान घाट पर अर्धनग्न होकर सत्याग्रह करने का फैसला किया था। किसान आवास विकास परिषद कार्यालय से चले, लेकिन रास्ते में ही अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद अर्धनग्न किसान घुटने व पेट के बल रेंग कर आगे बढ़ने लगे।
मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल
अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों ने मांग रखी कि उन्हें चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने दिया जाए। प्रशासन ने तत्काल रोड पर ही यह व्यवस्था कराई। इसके बाद उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता को भी मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि 26 दिसंबर तक प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता में वार्ता कराकर समाधान कराएंगे।