शामली। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सदर विधायक प्रसन्न चौधरी को एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि गत 20 दिसम्बर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा शामली द्वारा सीएमओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
धरने पर उपस्थित फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश में कार्यरत फार्मेसिस्टो एवं संवर्ग में उच्च पदों के वेतनमान पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप प्रदान न किये जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होने फार्मेसिस्ट समुदाय ने पदनाम परिवर्तित किये जाने, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार दिये जाने, पदों के सृजन के मानक में संशोधन किये जाने सहित संवर्ग की अन्य लंम्बित मोंगो को शीघ्र पूरा किये जाने की सरकार से मांग की।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
उन्होने कहा कि शासन एवं महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण लम्बे समय से संगठन से वार्ता नहीं की जा रही है जिस कारण समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। उन्होने विधायक से फार्मासिस्टों की समस्याओं को विधानसभा में उठाये जाने की मांग की। इस अवसर पर अध्यक्ष यूएस भटटा, ताहिर बेग, संजीव शर्मा, नवनीत, अजय, मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे।