मुजफ्फरनगर। रोहाना चीनी मिल में रात के समय घटतौली पकडे जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के खून-पसीने से उगाए गए गन्ने में कंप्यूटराइज्ड तरीके से भारी मात्रा में घटतौली की जा रही है। सूचना मिलते ही त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने देर रात किसानों के बीच पहुँचकर किसानों की आवाज़ को उठाया और देखा कि रात के समय चीनी मिल जमकर घटतौली करते है ।
चीफ जस्टिस के आवास पर तोड़ दिया गया पुराना मंदिर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से की गई शिकायत
उन्होंने कहा कि किसानों ने इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और 3 घंटे तक मिल बंद कराकर प्रबंधन को चेतावनी दी। मांगेराम त्यागी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि घटतौली का मामला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों की मेहनत और अधिकार के साथ खिलवाड़ करने वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों नेताओं ने दिए इस्तीफे
चीनी मिल प्रबंधन को अपनी मनमानी और किसानों के साथ ज्यादती तुरंत बंद करनी होगी। यदि ऐसी घटनाएं दोबारा होती हैं, तो हम इसे बड़ा आंदोलन बनाएंगे। यह किसानों के हक और सम्मान की लड़ाई है, जिसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मेरी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों का शोषण अब और नहीं करने दिया जाएगा।