Saturday, April 12, 2025

केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की

लखनऊ। खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने खो खो विश्व कप भारत 2025 के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और सफलता की कामना व्यक्त की।

 

मुज़फ्फरनगर में किसान ने खेत के चारों तरफ लगा रखे थे तार, करंट से हुई नरपहाड़े की मौत, किसान पर मुकदमा दर्ज

 

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वैश्विक आयोजन के लिए सभी तरह के समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया। भारत इतिहास रचने के लिए तैयार है क्योंकि पहली बार खो खो विश्व कप 13-19 जनवरी, 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट में 6 महाद्वीपों के कुल 24 देश भाग लेंगे। प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाली एक सप्ताह तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल 21 पुरुष और 20 महिला टीमें अपने-अपने वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। अगले वर्ष जनवरी में राजधानी दिल्ली और नजदीक के नोयडा में होने वाले खो-खो विश्व कप में दर्शकों का प्रवेश मुफ्त रहेगा।

 

 

मुज़फ्फरनगर में मीरापुर पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

 

 

सुधांशु मित्तल ने बताया कि खेलों को फैंस के नज़दीक लाने और खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के दौरान महिला और पुरुष वर्ग दोनों मैचों में दर्शकों को फ्री एंट्री दी जाएगी ताकि समाज के हर तबके के खेल प्रशंसकों की स्टेडियम में एन्ट्री सुनिश्चित हो और खेल प्रेमियों को टिकटों की खरीद के झंझट में न पड़ना पड़े और दर्शकों की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ पड़े। उन्होंने बताया कि यह मेगा इवेंट 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा और ओपनिंग डे पर पहला मैच इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  चैत्र नवरात्रि की नवमी को मां सिद्धिदात्री का पूजन, देशभर के मंदिरों में जुटे भक्त
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय