Sunday, December 29, 2024

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

बुढ़ाना। पुलिस ने गढ़ी चौकी क्षेत्र से बदमाशो की सूचना पर मुठभेड़ में पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, केंटर व ड्रम आदि बरामद किये गए। आरोपित अंतर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के सदस्य है।

रोहाना चीनी मिल में पकडी गई घटतौली, रात में हुआ हंगामा, तीन घंटे रहा मिल बंद

इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि गढ़ी चौकी क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाइवे के पास नायरा पैट्रोल पम्प से आगे जौला जाने वाले मार्ग पर बदमाशों की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपितों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, तीन चाकू, एक केंटर व ड्रम आदि बरामद किए गए।

मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण, गायों की देखभाल में लापरवाही न बरतने के निर्देश

पकड़े गए बदमाश मेहताब पुत्र असलम निवासी जई नगला थाना भावनपुर जिला मेरठ, इमरान पुत्र अय्यूब निवासी पांचली थाना सरुरपुर जिला मेरठ, तसलीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड, सराफत पुत्र सकीर निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जिला हापुड, शुकरयाब पुत्र जुल्फा निवासी अजीजपुर थाना झिंझाना जिला शामली है।

आरोपित हाइवे आदि के ढाबो पर खड़े ट्रक आदि से तेल चोरी और लूट आदि का कार्य करते है। आरोपितों पर गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, शामली जनपद में मुकदमे दर्ज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय