Tuesday, December 31, 2024

नोएडा में नए वर्ष के जश्न के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का रहेगा पहरा, शहर में चला विशेष चेकिंग अभियान

नोएडा। नए वर्ष के जश्न के मौके पर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने शहरी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ दिया है। जनपद की सीमाओं से अंदर दाखिल होने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। नए साल पर सभी मॉल और प्रमुख बाजारों में पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। भीड़भाड़ वाली जगहों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। 31 दिसंबर के लिए नोएडा पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

 

नए वर्ष को लेकर पुलिस की ओर से विशेष योजना बनाई गई है। योजना के शनिवार से ही पुलिसकर्मी शहरी क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चला रहें है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह व एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में आज एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम चौराहा, सेक्टर-45 व सेक्टर-98 चौराहा, सेक्टर-20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-21 व 25 चौराहा, जयपुरिया मार्केट सेक्टर-26 तथा सेक्टर-126 क्षेत्र व जेपी सेक्टर-132 पर मय पुलिस बल बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों को चेक की पुलिसकर्मियों चेकिंग की गई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

 

 

जानकारी के अनुसार नव वर्ष की पूव्र संध्या पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसको लेकर तीनों जोन के डीसीपी को खास निर्देश सीपी क्षरा दिये गए हैं। 31 दिसबर को सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिले में संचालित होने वाले पब बार व मॉल में 31 दिसंबर को करीब डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में पुलिस ने भी उसी स्तर से तैयारी की है। जीआईपी स्थित गार्डेन गैलेरिया मॉल में 25 हजार से अधिक युवक और युवतियों के आने की संभावना है। इस बार भी प्रमुख मॉल के बाहर प्राइवेट कैब व एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। किसी की तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा। अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने के लिए क्रेन और फायर टेंडर की भी तैनाती होगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर की पार्टी में आने वाले लोग शराब पीकर गाड़ी नहीं चला सकेंगे। हर गाड़ी को चेक किया जाएगा। अगर चालक और उसके साथी वाहन चलाने की स्थिति में नहीं हैं तो पुलिस उनको कैब से घर भेजेगी। जो कैब से जाएगा उसे ही किराए का भुगतान करना होगा। देर रात तक पुलिस जगह-जगह अलर्ट मोड पर रहेगी। इसके अलावा डीएलएफ माल, सेक्टर-18, लॉजिक्स माल सहित विभिन्न माल में भी पुलिस हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चारों ओर निगरानी रखी लाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए एक टीम बनाई गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय