Saturday, January 4, 2025

योगी ने राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति से की मुलाकात, दिया महाकुम्भ का निमंत्रण

नयी दिल्ली – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से अलग-अलग भेंट की और उन्हें महाकुम्भ का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ-2025 के लिए आमंत्रित किया।

मुज़फ्फरनगर में बधाई कलां विवाद में प्रधान समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी हुई FIR

योगी आदित्यनाथ ने सभी विशिष्ट जनो को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुम्भ 2025 का प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुम्भ से जुड़ा साहित्य, नववर्ष का टेबल कैलेंडर ‌और डायरी भी भेंट की।

अगले 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ में विशिष्टजनों को आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार को नयी दिल्ली पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा

मुज़फ्फरनगर में अंसारी रोड पर हुई युवक की धुनाई, महिला से छेड़छाड़ का है मामला, वीडियो वायरल

मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने सभी विशिष्टजनों को महाकुम्भ से संबंधित उपहार भी भेंट किए।

संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति

योगी आदित्यनाथ ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया।

कानपुर में मुस्लिम मौहल्लों में बंद मंदिर खुलवाने की मुहिम में जुटी मेयर, पुलिस को लेकर पहुंची अनवरगंज
उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री विभिन्न राज्यों में जाकर विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!