Tuesday, January 7, 2025

अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित होने पर सिमरन ने कहा, स्वर्ण पदक हासिल करके रहूंगी

गाजियाबाद। पैरालंपिक में कांस्य पदक मिला, इसकी खुशी है, लेकिन लक्ष्य अभी अधूरा है। यह स्वर्ण पदक मिलने पर ही पूरा होगा। इसे हासिल करके ही रहूंगी। यह कहना है कि बृहस्पतिवार को अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित पैरा एथलीट सिमरन शर्मा का।

 

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

 

सिमरन शर्मा ने कहा, जिद, जुनून और जूझने का जज्बा है तो कोई भी मंजिल तक पहुंच सकता है। समस्याएं रास्ता रोकती हैं लेकिन, जब ठान लिया है मंजिल को हासिल करना ही है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही आंखों की रोशनी ठीक नहीं थी। देखने में समस्या होती थी, लेकिन कभी इसे खुद पर हावी नहीं होने दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील

 

उन्होंने बताया कि मोदीनगर के एमएमवी स्कूल में पढ़ाई के दौरान टीचर से जो सबक मिला, वह हमेशा काम आया। हुआ यह कि खेलकूद के दौरान साथी की गलती से हार का सामना करना पड़ा। टीचर नाराज हुए। उन्होंने पिटाई कर दी। पिटाई को सबक मान लिया। ठान लिया कि अब न गलती करनी है और न ही हारना है। यह सबक हमेशा काम आया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!