Tuesday, January 7, 2025

मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष

लखनऊ – यूपी के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ सत्यनारायण साबत को रिटायरमेंट के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  उन्होंने 31 दिसंबर 2024 को ही पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद से सेवानिवृत्ति ली थी, तुरंत ही बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी योगी सरकार ने दी है।

मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉक्टर साबत कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। लखनऊ के आईजी जोन के अलावा समेत कई जिलों में पुलिस कप्तान भी रहे, जिनमें अयोध्या और वाराणसी में एएसपी तथा मुज़फ्फरनगर, आगरा, जालौन, मिर्जापुर और फतेहपुर में पुलिस कप्तान के रूप में सेवाएं शामिल हैं।

मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव, सांसद हरेंद्र मलिक,संजीव बालियान, सुरेश राणा पर नंगला मदौड पंचायत में आरोप तय

बता दें कि यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए एग्जाम लिए जाते हैं और चयन प्रक्रिया का संचालन होता है. इसका गठन नवंबर 1988 हुआ था और वर्तमान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2014 में अधिनियमित है।

मुजफ्फरनगर में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने वहशी दरिंदे को मार दी गोली !

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाता है. हाल के दिनों में इसकी आयोग की ओर से हुई परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामना आया था, ऐसे में साबत की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति अहम मानी जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!