Wednesday, January 8, 2025

दिल्ली : डीडीए की ‘सस्ता घर’ योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश के बाद, डीडीए की ‘सस्ता घर’ योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस योजना को पिछले सप्ताह दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दी थी। शिविरों का संचालन शनिवार को शुरू हो गया और संबंधित विभागों को उपराज्यपाल के अवलोकन के लिए 15 दिनों के भीतर मुख्य सचिव के माध्यम से आउटरीच कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर संबंधित विभागों द्वारा विशेष शिविर आयोजित करने के लिए कहा है, ताकि लाभार्थियों को डीडीए की हाल ही में घोषित आवास योजना का लाभ उठाने में सुविधा हो सके, इसमें कुछ वर्ग 25 प्रतिशत की छूट पर मकान खरीद सकेंगे। निर्माण एवं अन्य श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, ऑटो एवं टैक्सी चालक, महिलाएं, वीर नारी, पूर्व सैनिक, दिव्यांगजन, वीरता एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के सदस्य मकानों पर 25 प्रतिशत छूट पाने के पात्र हैं।

दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा डीएमआरसी, एनसीआरटीसी, सीपीडब्ल्यूडी, एनएचएआई तथा अन्य स्थानों पर निर्माण स्थलों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें। इसमें श्रमिकों, मजदूरों, झुग्गीवासियों तथा किराये के मकानों में रहने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सैनिक बोर्ड वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और वीरता/अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के बीच विशेष संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगा। परिवहन विभाग इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा और एआरयू/वीआईयू बुराड़ी में विशेष शिविर लगाएगा।

दिल्ली अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराएगा तथा महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विभाग, रेहड़ी-पटरी वालों, महिलाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित करेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!