Wednesday, February 12, 2025

मेरठ में बच्चों की हत्यारिन मां और उसके प्रेमी को पुलिस लेगी रिमांड पर

मेरठ। खैरनगर प्रकरण में हत्यारोपी पूर्व पार्षद सऊद फैजी, शाद और आरिफ को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेकर आएगी। मुकदमे की विवेचना कर रहे निरीक्षक अपराध बीके त्रिपाठी ने जेल पहुंचकर हत्यारोपियों के बयान दर्ज किए। निरीक्षक अपराध बीके त्रिपाठी आरोपियों की रिमांड के लिए न्यायालय में अर्जी डालेंगे। छठे दिन भी बेटी कोनेन का शव गंगनहर में नहीं मिला है।

खैरनगर में गूलर वाली गली निवासी शाहिद बेग ने बताया कि 23 मार्च की रात को पत्नी निशा और उसके प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी ने पड़ोसी शाद, आरिफ, महिला मुसर्रत पत्नी महताब और कोसर पत्नी अफसर ने तंत्र.मंत्र और प्रेम प्रसंग के चलते बेटे मेराब और बेटी कोनेन की हत्या कर शव गंगनहर मे फेंक दिए थे।

वहीं इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया थाए जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है। न्यायालय के आदेश मिलते ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर कोनेन के शव की तलाश की जाएगी। हत्या के साक्ष्य जुटाए जाएंगे ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय